
प्राथमिक विद्यालयों के समय में बदलाव
प्रदेश में आज से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। प्राथमिक विद्यालय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगे।
नेशनल हाईवे पर महंगा हुआ सफर, टोल दरों में बढ़ोतरी
आज से लागू हुई नई टोल दरें
देशभर में नेशनल हाईवे पर सफर करना आज से महंगा हो गया है। टोल की दरों में 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे वाहन चालकों को अधिक खर्च करना पड़ेगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल
दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वालों को अब 170 रुपये टोल चुकाना होगा। इसके अलावा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी टोल बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया गया है।
आज से लागू हुआ नया इनकम टैक्स बिल
टैक्स के नए प्रावधान लागू
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही इनकम टैक्स के नए नियम भी आज से प्रभावी हो गए हैं। इसके तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।