लखनऊ-वासियों को नई सौगात,लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड हुआ लॉन्च, अब कर सकेंगे असीमित यात्रा!

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने आज सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड आज लॉन्च किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यात्रियों का सफर किफायती और सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध लखनऊ मेट्रो ने इस दिशा में आज एक और नया कदम बढ़ाया है। ₹1,400/- में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा के साथ नए ’सुपर सेवर कार्ड’ की शुरुआत कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई।“

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने आज सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड आज लॉन्च किया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यात्रियों का सफर किफायती और सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध लखनऊ मेट्रो ने इस दिशा में आज एक और नया कदम बढ़ाया है। ₹1,400/- में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा के साथ नए ’सुपर सेवर कार्ड’ की शुरुआत कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई।“

Koo App
लखनऊ मेट्रो का सुपर सेवर कार्ड लॉन्च, करें असीमित यात्रा! यात्रियों का सफर किफायती और सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध लखनऊ मेट्रो ने इस दिशा में आज एक और नया कदम बढ़ाया है। ₹1,400/- में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा के साथ नए ’सुपर सेवर कार्ड’ की शुरुआत कर मुझे बहुत ख़ुशी हुई। D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP (@ChiefSecyUP) 18 May 2022

उन्होंने आगे लिखा, “इस कार्ड को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो विश्वस्तरीय होने के साथ साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है। लखनऊ मेट्रो को इस नई पहल के लिए मेरी हार्दिक बधाई!”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैगनी रंग का यह सुपर सेवर कार्ड नियमित यात्रियों के लिए काफी किफायती है:

•₹1,400/- में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा

•कार्ड की कीमत ₹1,500/- है, जिसमें रु 100 सुरक्षा राशि रिफंडेबल है।

•कार्ड से कॉन्टैक्टलेस यात्रा की सुविधा। बार बार लाइन में लगकर टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं।

Koo App
बैगनी रंग का यह सुपर सेवर कार्ड नियमित यात्रियों के लिए काफी किफायती है: •₹1,400/- में 30 दिनों तक अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा •कार्ड की कीमत ₹1,500/- है, जिसमें रु 100 सुरक्षा राशि रिफंडेबल है। •कार्ड से कॉन्टैक्टलेस यात्रा की सुविधा। बार बार लाइन में लगकर टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं। D.S. Mishra, Chief Secretary, GoUP (@ChiefSecyUP) 18 May 2022

Related Articles

Back to top button