केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की कल घोषणा की थी। जिसके बाद यूपी में आज से पेट्रोल और डीजल पर नई दरें लागू हो गई है। यह दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है।
योगी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है. इससे यूपी में पेट्रोल और डीजल प्रतिलीटर 12-12 रुपये सस्ता हो गया है। जिसके बाद आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
आपको बता दे कि इससे पहले मोदी सरकार ने डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती क़ीमत से आम जनता को दीपावली पर थोड़ी राहत देते हुए। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रूपय और डीजल पर 10 रूपय एक्साइज ड्यूटी घटाने का फ़ैसला किया था