
भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं रविवार को 194 नए मामले निकल कर सामने आये हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश से 2 मामले आये हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव और आगरा जिले में नये कोरोना वैरिएंट से दो लोग पॉजिटिव आये है.
सोमवार को कोरोना को लेकर डिप्टी सीएम ने खास बैठक की हैं. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करते हुए ब्रजेश पाठक ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब हैं कि उन्नाव और आगरा में कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसे सभी प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट किया गया हैं.
आगरा निवासी युवक चीन से यात्रा करके लौटा था. उसने एक निजी पैथोलॉजी से कोरोना की जांच कराई थी. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जबकि उन्नाव गया युवक दुबई से आया हैं. उसने दुबई जाने से पहले कोरोना की जाँच कराई थी. अब दोनों को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट कर दिया गया हैं.
स्वास्थ विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 3, 428 है. देश में कोरोना को लेकर सरकार काफी सतर्क दिख रही है और उसने इसको लेकर राज्य सरकारों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क ;लगाने की सलाह भी दी है. इसके साथ ही टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए है. सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया.