राम मंदिर निर्माण कार्य की नई वीडियो आई सामने, शानदार नक्कशी से दिव्य दिख रहा परिसर

राम भक्तों का वर्षों का इंतजार 2024 में खत्म होने वाला है. राममंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी. देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां दिनरात मेहनत कर भगवान राम के मंदिर को अंतिमरूप देने में जुटी हैं. मंदिर परिससर में पत्थरों के नक्कशी का कार्य हो रहा है.

अयोध्या- राम भक्तों की प्रतीक्षा 2024 में खत्म होने वाली है. राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां दिन रात मेहनत कर भगवान राम के मंदिर निर्माण कार्य को अंतिमरूप देने में जुटी हैं. अभी मंदिर परिसर में पत्थरों के नक्कशी का कार्य चल रहा है. जिसका वीडियो सामने आने के बाद राम भक्तों में काफी उत्सुकता दिख रही है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल द्वारा जारी वीडियो में पत्थरों से निर्मित खंबो की ऊंचाई करीब 20 फिट तक पहुंच गई है. शीघ्र ही छत का निर्माण कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है.

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि पहले ही बोल चुके हैं कि राम मंदिर जनवरी 2024 तक रामभक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. राम मंदिर के उद्घाटन के लिए दिसंबर 2023 से समारोह प्रारंभ हो जाएगा. गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अगस्त 2020 में आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

Related Articles

Back to top button