New Year 2023: नए साल में मिलावटी चीजों से रहें सावधान, बाजार में जमकर हो रही मिलावट खोरी

फूड सेफ्टी अधिकारी पवन कुमार ने वाहन चालक साकिर पुत्र नवी हसन निवासी शहादरा मुरादाबाद से पूछताछ किया तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया।

रिपोर्ट- निज़ामुद्दीन शेख़

फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से अलीगंज रोड स्थित फ्लाइओवर के नीचे छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां पर ठाकुरद्वारा से काशीपुर को आ रही यूपी 25 CE 1223 यूको वैन को रोक कर चेकिंग किया गया। वैन के अंदर रखे चार बड़े-बड़े कैन को खोल कर देखा गया तो पता चला कि उसमें पनीर भरा हुआ था।

फूड सेफ्टी अधिकारी पवन कुमार ने वाहन चालक साकिर पुत्र नवी हसन निवासी शहादरा मुरादाबाद से पूछताछ किया तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। जिस पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने पनीर से दो सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला को भेज दिया।

काशीपुर फूड सेफ्टी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अलीगंज रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान पता चला कि एक वाहन यूपी 25 CE 1223 यूको के चालक साकिर पुत्र नवी हसन ने भारी मात्रा में पनीर लेकर काशीपुर की तरफ आ रहा है। बताया कि जांच में पाया गया कि प्लास्टिक के चार कैन में करीब 150 किलो ग्राम पनीर पाया गया। जिसका सैंपल लेकर रुद्रपुर लैब को भेज दिया गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button