न्यू ईयर : नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से होगा पालन, 11 के बाद सड़को पर बॉडीवार्न कैमरे के साथ पुलिस रहेगी मुस्तैद…

उत्तर प्रदेश सहित राजधानी लखनऊ में 31 और न्यू ईयर को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने रात्रि 11 से सुबह 5 तक नाईट कर्फ्यू लगाया हुआ है। जिसका लोगो को पालन करना होगा। रात में 11 के बाद सभी होटल , माल , रेस्टोरेंट , पबो में किसी भी तरह के पार्टी सेलिब्रेशन पर रोक लगाई गई है।

इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन का भी लोगो को पालन करना होगा। इसके साथ ही तमाम चौराहो पर बैरिकेटिंग कर बॉडी वार्न कैमरों से लैस पुलिसकर्मियो को तैनात किया गया है। ताकि न्यू ईयर के जोश और नशे की मस्ती में कोई हुड़दंग न कर सके।

खुद यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भारत समाचार से बातचीत में लोगो से अपील की है कि वो कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करे और घरो में शांति पूर्वक न्यू ईयर सेलिब्रेट करे। इसके साथ ही यदि कोई उललंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button