न्यूजीलैंड ने आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त दी है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से बढ़त बनाकर क्लीन स्वीप कर लिया है। भारतीय टीम तीसरे मुकाबले को 25 रनों से हार गई। वहीं टीम की यह हार बहुत बड़ी मानी जा रही है, क्योंकि भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर 24 सालों बाद व्हाइट वॉश हुआ है।
ये रहा मैच का हाल
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में टीम ने भारत के खिलाफ 147 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज खरे नहीं उतर पाए। ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। जिसकी वजह से टीम 121 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
24 सालों बाद भारत हुआ व्हाइट वॉश
न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में भारत को हराकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने 12 सालों बाद घरेलू मैदान पर सीरीज हारी। इसके बाद तीसरे मुकाबले में भी करारी हार के बाद 24 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले भारतीय टीम घरेलू मैदान पर साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी।
एजाज पटेल की फिरकी में फंसी भारतीय टीम
भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को एजाज पटेल के सामने काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। एजाज पटेल ने दोनों पारियों में कमाल की गेंदबाजी की है। जहां पहली पारी में एजाज 5 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे। वहीं दूसरी पारी में भी कई महत्त्वपूर्ण विकेटों के साथ कुल 6 विकेट निकाले।