न्‍यूजीलैंड ने भारत को इंदौर में हराया, पहली बार वनडे सीरीज जीती

न्‍यूजीलैंड ने इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 41 रन से हराया और 2-1 से सीरीज जीत ली। डैरेल मिचेल और ग्‍लेन फिलिप्‍स ने शानदार शतक लगाए। भारत के लिए विराट कोहली ने 124 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

इंदौर: डैरेल मिचेल (137) और ग्‍लेन फिलिप्‍स (106) के शानदार शतकों की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल की। इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। यह न्‍यूजीलैंड की भारत में पहली वनडे सीरीज जीत है, और इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में भारत की पहली हार है।

कीवी टीम की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्‍यूजीलैंड को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्‍णा की जगह टीम में आए अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोल्स को गोल्‍डन डक पर आउट किया। इसके बाद हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इस तरह से 5 रन के स्‍कोर पर न्‍यूजीलैंड ने दो विकेट खो दिए थे।

मिचेल और फिलिप्‍स की शतकीय साझेदारी

इसके बाद, विल यंग और डैरेल मिचेल ने पारी को संभाला और 53 रन की साझेदारी की। हालांकि, राणा जी ने इस साझेदारी को तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने यंग को शानदार कैच लेकर आउट किया। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने मिचेल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें दोनों ने शतक लगाए।

भारत के लिए विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी

भारत को 338 रनों का टार्गेट मिला और टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही। रोहित शर्मा, जो इस सीरीज में अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, चौथे ओवर में केवल 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्‍तान शुभमन गिल भी 4 चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर जल्‍दी आउट हो गए।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की नाकामी

उपकप्‍तान श्रेयस अय्यर का बल्‍ला खामोश रहा और केएल राहुल भी फेल हो गए। राहुल ने केवल 1 रन ही बनाया और आसान सा कैच दे दिया। 6 नंबर पर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के साथ मिलकर एक अच्‍छी साझेदारी की। दोनों के बीच 88 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन नीतीश भी 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए।

भारत की हार और न्‍यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत

338 रनों का टार्गेट चेज करने में भारत नाकाम रहा और 41 रन से हार गया। न्‍यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज जीतकर भारत में अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button