भारत से भिड़ेगी T20 विश्व विजेता टीम, ODI स्क्वॉड का हुआ ऐलान

विश्व विजेता बनने के बाद न्यूजीलैंड का पहला दौरा भारत में होने वाला है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज होनी है।

New Zealand Women vs India Women ODI Series: T20 विमंस विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है। इसके लिए पिछले सोमवार को BCCI की तरफ से शेड्यूल जारी किया गया था। वहीं आज मंगलवार को न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इस दौरान स्क्वॉड में एक युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

इस खिलाड़ी को मिला मौका

विश्व विजेता बनने के बाद न्यूजीलैंड का पहला दौरा भारत में होने वाला है। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहली बार एक युवा खिलाड़ी पॉल इंगलिस को मौका दिया गया है। बता दें पॉल इंगलिस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड ए टीम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मिला हुआ है।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

सोफी डिवाइन (कप्तान), ईडन कार्सन, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, इजी गेज (विकेटकीपर), पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), जेस केर, फ्रैन जोनास, अमेलिया केर, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, मौली पेनफोल्ड, ली ताहुहु खिलाड़ी शामिल हैं।

ये रहा शेड्यूल

1st ODI- 24 अक्टूबर- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
2nd ODI- 27 अक्टूबर- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
3rd ODI- 29 अक्टूबर- नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Related Articles

Back to top button