LALITPUR : नई नवेली दुल्हन जीजा के साथ फरार…CCTV में कैद हुआ मामला

Lalitpur Murder case. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नई-नई शादी कर ससुराल आई एक दुल्हन अपने ही जीजा के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, फरार होने से पहले वह घर से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी भी समेट ले गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे अब पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सफारयना मोहल्ले का यह मामला है। पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन ससुराल आई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में वह अचानक गायब हो गई। परिजनों की तलाश के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो चौंकाने वाला सच सामने आया—दुल्हन अपने सगे जीजा के साथ फरार हो गई थी।

जेवर और नगदी भी ले गई साथ

परिजनों ने बताया कि दुल्हन जाते समय घर से कीमती सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ले गई है। इसकी कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

CCTV फुटेज बना अहम सबूत

दुल्हन और जीजा के भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हुआ है, जिसमें दोनों एक वाहन में बैठकर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस इसी वीडियो को आधार बनाकर तलाशी अभियान तेज कर रही है।

Related Articles

Back to top button