Trending

Gujarat: पिछले 5 वर्षों में 37.56 लाख नए MSME पंजीकृत, राज्यसभा में राज्य मंत्री का दावा

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि गुजरात में पिछले 5 वर्षों में 37.56 लाख नए MSME पंजीकृत हुए हैं। यह आंकड़ा राज्य के उद्योगिक विकास को दर्शाता है।

Gujarat: राज्यसभा में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि गुजरात में पिछले पांच वर्षों में करीब 37.56 लाख नए MSME पंजीकृत हुए हैं। इसी दौरान 8,779 MSME इकाइयां बंद भी हुई हैं।

मंत्री ने कहा कि गुजरात में MSME क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पंजीकरण के साथ ही सरकार ने छोटे और मध्यम उद्यमों को वित्तीय सहायता, डिजिटल पंजीकरण और क्रेडिट गारंटी जैसी सुविधाएं भी प्रदान की हैं, जिससे इस क्षेत्र को मजबूती मिली है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने MSME क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिनमें ‘Self‑Reliant India Fund’ और ‘Udyam Assist’ प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिनके जरिए उद्यमियों को लाभ मिल रहा है। गुजरात में नए MSME इकाइयों की संख्या बंद इकाइयों से कई गुना अधिक है, जो राज्य की आर्थिक प्रगति का संकेत है।

Related Articles

Back to top button