Supreme Court ने मृत्युकालिक बयानों में भिन्नता को लेकर सुनाया बड़ा फैसला, पूर्व का बयान होगा मान्य

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट मत्युकालिक बयान को लेकर फैसला सुनाया है। कोर्ट के मुताबिक जहां दो मत्युकालिक बयान हो...

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट मृत्युकालिक बयान को लेकर फैसला सुनाया है। कोर्ट के मुताबिक जहां दो मृत्युकालिक बयान हो, वहां पर उस बयान को प्राथमिकता दी जाएगी। जो पूरे होशो हवाश में पहले दिया गया हो।

इस बात पर भी जाँच की जानी चाहिए कि बाद में दिया गया बयान किसी दवाब में तो नहीं दिया गया। कहीं दोबारा दिए गए के बयान को किसी तरह से दवाब में आकर तो नहीं दिया गया। किसी तरह की मानसिक अस्थिरता के अंतर्गत तो नहीं दिया गया। या फिर किसी के बहकाबे में आकर तो बयान को बदला गया हो। कारणों पर जाँच पड़ताल की जानी चाहिए।

दरअसल कोर्ट ने दहेज़ हत्या के एक आरोपी को बरी करते हुए मंगलवार को एक बड़ा फैसला सुनाया था। जिसमें मृतका के द्वारा दिए गए दो बयानों में बहुत अधिक विरोधाभास था। जिस आधार पर कोर्ट ने पंजाब – हरियाणा कोर्ट के फैसले को बदलते हुए आरोपी को बरी कर दिया।

Related Articles

Back to top button