NH-28 Accident Zone : National Highway पर अवैध कट बन रहा मौत का रास्ता…अब तक तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की गई जान

NH 28 illegal Cuts. बस्ती जनपद में नेशनल हाईवे-28 पर जगह-जगह बनाए गए अवैध कट आम लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं। संतकबीरनगर से लेकर अयोध्या बॉर्डर तक फैले इस मार्ग पर अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध कटों के कारण वाहन चालकों को अक्सर अचानक मुड़ने या रुकने की नौबत आती है, जिससे टक्कर और गंभीर हादसे हो जाते हैं। खासकर रात के समय यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब रोशनी की कमी और गति नियंत्रण न होने से दुर्घटनाएं आम हो चुकी हैं।

पिछले कुछ महीनों में कई दर्दनाक हादसे इन कटों की वजह से सामने आए हैं। बावजूद इसके, प्रशासन की ओर से न तो इन कटों को बंद किया गया और न ही कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं।

स्थानीय लोगों की मांग

लोगों ने मांग की है कि इन अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button