NHM ने की कायाकल्प अवॉर्ड की घोषणा, लखनऊ के 7 चिकित्सालय अवॉर्ड की सूची में, वाराणसी पहले स्थान पर…

लखनऊ के सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, लोकबंधु, भाऊराव देवरस और टीबी संयुक्त चिकित्सालय को सांत्वना पुरस्कार मिला है. इन अस्पतालों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. बता दें कि भारत सरकार की तरफ से दिए जाने वाले कायाकल्प अवार्ड का लिए तीन चरणों में अस्पतालों की सुविधाओं का आंकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं. 70 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले अस्पतालों को अवार्ड प्रदान किया जाता है.

भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले कायाकल्प अवार्ड की घोषणा हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं, और मरीजों को मुहैया होने वाली सुविधाओं को आधार मानकर इस अवार्ड की घोषणा हुई है. तीन चरणों में अस्पतालों की सुविधाओं का आंकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं. तदोपरांत 70 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले अस्पतालों को ये अवार्ड प्रदान किया जाता है.

कायाकल्प अवार्ड के लिए प्रदेश के कुल 92 अस्पताल चयनित हुए हैं. जिसमें वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय को प्रथम, गाजियाबाद जिला महिला चिकित्सालय को दूसरा और बांदा के जिला महिला अस्पताल को तीसरा स्थान मिला है. वहीं लखनऊ के सबसे ज्यादा सात चिकित्सालय अवार्ड की सूची में शामिल हैं. इस उपलक्ष्य में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चयनित अस्पतालों को शुभकामनाएं दीं.

लखनऊ के सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, लोकबंधु, भाऊराव देवरस और टीबी संयुक्त चिकित्सालय को सांत्वना पुरस्कार मिला है. इन अस्पतालों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. बता दें कि भारत सरकार की तरफ से दिए जाने वाले कायाकल्प अवार्ड का लिए तीन चरणों में अस्पतालों की सुविधाओं का आंकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं. 70 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले अस्पतालों को अवार्ड प्रदान किया जाता है.

इसी क्रम में यूपी के 127 जिला अस्पतालों का एक्सपर्ट की टीमों ने जायजा लिया. उसमें 119 चिकित्सालयों का अंतिम चरण के लिए चयन किया गया था. वहीं एक्सटर्नल असेमेंट के लिए विशेषज्ञों ने 119 में 92 चिकित्सालयों का चयन किया था. साल 2022-23 के लिए प्रदेश के 92 अस्पतालों का अवार्ड के लिए चयन किया गया है.

जिसमें बिजनौर, ललितपुर, बस्ती, आजमगढ़, अलीगढ़, बाराबंकी, हापुड़, कन्नौज, कानपुर नगर समेत अन्य जिला अस्पताल शामिल हैं. वहीं इस संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से 29 दिसंबर को चयनित अस्पतालों को अवार्ड के लिए संदेश भी भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button