लोकबंधु अस्पताल का NHM की टीम ने किया निरीक्षण

शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में केंद्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की टीम ने निरीक्षण करने पहुंची।

शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में केंद्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की टीम ने निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने लैब समेत पूरे अस्पताल के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर सराहना की। साथ ही अस्पताल में मैनपॉवर बढ़ाने के साथ बाल रोग विभाग में बच्चों के मनोरंजन की चीजें बढ़ाने को निर्देश दिया। केंद्रीय एनएचएम भारत सरकार की अपर सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं। उनके साथ में एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसर रहे। टीम लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पहुंची। यहां अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल, सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने टीम का स्वागत किया। टीम ने लैब, आईसीयू, लेबर, ओटी, ब्लड बैंक, पीडिया विभाग आदि जगह का बारीकी का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पुख्ता मिलने पर सराहना की। साथ ही सुझाव दिया कि बाल रोग विभाग के वार्ड में और गैलरी में कार्टून व बच्चों के लिए दूसरी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करें। साथ ही अस्पताल में संचालित विभागों में मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button