
Uttar Pradesh:कानपुर देहात मे NIA की टीम ने मावर स्थित नायरा के पम्प पर छापेमारी की है,टीम ने पेट्रोल पम्प मालिक कमल वर्मा की पेट्रोल पम्प के अलावा 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ रेड मारा ।इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा,टीम की कार्रवाई से इलाके मे हड़कंप का माहौल बना हुआ है
बता दे कि कमल वर्मा के 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ NIA की टीम ने छापा मारा, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछताछ की और पंप के पीछे की पार्किंग की जमीन में तलाशी की।पेट्रोल पंप से कई सबूत NIA की टीम के हाथ लगे है।टीम की कार्रवाई से लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है। कमल वर्मा की सभी पेट्रोल पम्प, ज्वैलर्स,इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सहित आवास पर छापेमारी चल रही है।
फिलहाल, बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक भी टीम की जांच जारी है। बाहरी फोर्स के साथ जिले की पुलिस सुरक्षा में लगी है। ईडी व एनआएए की टीम ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दस्तावेजों को जुटा रही है। कारोबारी घर पर नहीं मिले। उनके बच्चों से पूछताछ की गई। एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि बाहर की एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है।
कारोबारी कमल वर्मा के एक भाई नेता नगरी मे है कमल वर्मा का भाई रविकांत वर्मा व्यापार मण्डल मे जिला अध्यक्ष है इनके पिता महेश वर्मा ने शुरूआती दौर मे सराफा मे कारोबार शुरू किया था साथ ही एक गन हाउस का कारोबार चल रहा था कमल वर्मा का पेट्रोल पम्प के साथ बसों का संचालन औरेया,कन्नौज,इटावा,रूट पर भी चलती है
कारोबार को उचाइयों तक पहुँचने के साथ ही कम समय में बड़े कारोबारियों, उद्यमियों में अपना नाम शामिल कर लिया।









