उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निधि गुप्ता की हत्या कर दी गई है। इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक धर्म परिवर्तन और शादी से इनकार करने पर उसकी जान चली गई। इस मामले में आरोप है कि सुफियान ने उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मामला मंगलवार का है, आरोपी सुफियान फिलहाल फरार है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब आफताब के श्रद्धा वॉकर के टुकड़े-टुकड़े हो जाने की घटना से पूरा देश सदमे में है। वहीं निधि की मां का कहना है कि सुफियान उनकी बेटी का वीडियो बनाकर प्रताड़ित कर रहा था।
निधि के परिवारजनों ने डिमांड की है कि आरोपी सूफियान की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि आरोपी को फांसी हो सके। निधि के परिवारजनों ने कहा कि आर्थिक तौर पर सरकार की तरफ से 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। और सरकारी नौकरी एक सदस्य को दी जाए। अधिकारियो के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।
JCP लॉ एंड ऑर्डर पीयूष ने मोर्डिया ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि निधि और सुफियान की पहले से जान पहचान थी, दोनों के परिवार वाले एक दूसरे को जानते थे, परिजनों ने कभी इस बारे में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की, अब परिजनों की शिकायत के अनुसार केस दर्ज किया गया हैं। धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या का आरोप है, उन्होंने बताया कि अभी सूफियान फरार है, पुलिस तलाश कर रही हैं, आरोपी के खिलाफ धर्मांतरण समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया हैं।
दरअसल, निधि का परिवार यहां डूडा कॉलोनी के ब्लॉक 41 में रहता है और हाई स्कूल तक पढ़ी निधि ब्यूटी पार्लर में काम करना सीख रही थी, सूफियान भी अपने परिवार के साथ बगल के ब्लॉक 40 में रहता है और निधि के साथ काफी समय से था। वह लंबे समय से धर्म परिवर्तन और निकाह का दबाव बना रहा था और उसकी सनक से तंग आकर निधि को भी उसके परिजनों ने कुछ समय के लिए ननिहाल भेज दिया था। उसके लौटते ही सुफियान की हरकतें फिर से शुरू हो गईं। सुफियान पर युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप है। बताया जाता है कि सूफियान पिछले 15 दिनों से निधि को प्रताड़ित कर रहा था। वहीं, आरोप है कि वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था और इसी बात से तंग आकर निधि की मां ने मंगलवार को अपने भाई को फोन किया। वे सूफियान के घर गये थे। इस बीच सूफियान ने पहले उन्हें धमकाया और फिर बाद में निधि को छत से धक्का दे दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल से गिरते ही निधि का सिर फट गया।