
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ जनसभाएं की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रचार के अंतिम दिन कानपुर, बांदा के बाद चित्रकूट जनपद में जनसभा की। चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरन सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट की भूमि संयम की धरती है, जहां संयम होगा वही साधना हो सकती है, प्रभु श्रीराम ने इसी चित्रकूट मे 14 वर्ष के वनवास के सर्वाधिक समय साधना की थी, यहाँ लाखो की संख्या मे आने वाले श्रद्धालु मंदाकिनी मे डुबकी लगाकर कामतानाथ की परिक्रमा करके धन्य होते है। कुछ लोग अपने कृत्यो से पाप का घड़ा इतना भर लेते है कि स्वयं के पहचान का संकट पैदा करते ही है,साथ ही समाज के लिए भी पहचान का संकट पैदा कर देते है,2017 के पहले यही पहचान का संकट उत्तरप्रदेश मे भी पैदा कर दिया गया था।
चित्रकूट
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 9, 2023मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी दौरा
मुख्यमंत्री योगी की चित्रकूट में चुनावी जनसभा
चित्रकूट की पवित्र धरती को नमन- सीएम
2017 से पहले प्रदेश में गुंडाराज था-सीएम
आज यूपी में सुरक्षा का माहौल – सीएम योगी
दुनिया आज भारत की ओर देख रही- सीएम
चित्रकूट… pic.twitter.com/c5B3fycDLW
सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी जीवन भर लोहिया के नाम पर राजनीति करती रही, रामायण मेले की शुरुआत डॉ लोहिया ने की,लेकिन समाजवादी पार्टी कहती है राम थे ही नही,अ योध्या राम भक्तो पर गोली चलवाएंगे, रामचरितमानस, संत तुलसीदास के प्रति अनर्गल टिप्पणी करेंगे, इनको रामायण रामचरितमानस अच्छा नही लगता। इनकी सोच मे अराजकता है, परिवारवादी सोच है, ये किसी संत को अपना मित्र नही बनाते, ये किसी पेशेवर डकैत को अपने गले का हार बनाकर जनता और व्यापारियों का शोषण करवाते हैं और उनको चरने खाने के लिए छोड़ देते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम ये चाहते है की काशी, अयोध्या के तर्ज में चित्रकूट का भी और विकास हो गांव कस्बों को और जोड़कर नगर निगम बने और स्मार्ट सिटी बना दे। इसलिए मै आपसे यही कहने आया हूँ कि आपको किसी बात का डर नही होना चाहिए, जिन लोगो ने आपको एक एक बूंद पानी के लिए तरसाया है,उन्हे एक एक वोट के लिए तरसा दीजिये।