दिल्ली : यूपी चुनाव से पहले सभी पार्टियाँ अपने अपने वोट बैंक को साधने के लिए हर तरह का जतन कर रही है अब इसी तरह का जतन निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी कर रहे है। उन्होंने निषाद आरक्षण के मुद्दे को चुनाव से पहले हल हो जाने की बात कही है उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की लखनऊ की रैली में जो कुछ हुआ वह नहीं होना चाहिए था। निषाद ने आगे कहा की वह आरक्षण को लेकर घोषणा चाहते थे. इसकी घोषणा नहीं होने से उनके समर्थक नाराज हो गए। अब निषाद पार्टी अध्यक्ष अपने इस वोट बैंक को साधने में जुट गए है।
Delhi
— भारत समाचार (@bstvlive) December 21, 2021
➡निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान
➡जो रैली में हुआ वो नहीं होना चाहिए था- संजय
➡निषाद आरक्षण को लेकर घोषणा चाहते थे-संजय
➡आरक्षण घोषणा न होने से लोग नाराज़ हुए-संजय
➡’जल्दी ही निषाद आरक्षण का मुद्दा सुलझ जाएगा’। pic.twitter.com/sdyoBCDbmG
संजय निषाद ने जल्दी ही निषाद आरक्षण का मुद्दा सुलझ जाने की बात कही है इसको लेकर उन्होने एक पत्र यूपी सरकार के रजिस्ट्रार को लिखा है और उन्होंने उम्मीद जताई है की चुनाव से पहले आरक्षण मुद्दा हल हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सीटों को लेकर अपनी मांग भी रख दी है और दो दर्जन सीटों की माँग बीजेपी से कर दी है।
पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि मैं एक पत्र लिखने जा रहा हूं जिसमें निषाद समाज के आरक्षण की मांग को तुरंत पूरा करने की बात होगी। हमारा समाज चाहता है कि सरकार तत्काल आरक्षण लागू करे। चार महीने गुजर चुके हैं, इन्होंने जल्दी करने के लिए कहा था पर किए नहीं। कई दौर की बात हो गई, अभी तक कुछ नहीं हुआ।