
लखनऊ : यूपी में बीजेपी गठबंधन की चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद अपने नव निर्वाचित विधायकों के साथ मीडिया से रूबरू हुए और अपने जीते हुए विधायकों का परिचय कराया। इस दौरान संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की। बीजेपी नेतृत्व और यूपी की जनता का धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि निषाद राज रावण का वध करके आगे बढ़ते जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के द्वारा जनता के हित में किए गए जनहित के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की यह जनादेश प्रदेश की गरीब जनता के हित में किए गए कामों का नतीजा है।
मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी आरक्षण की पुरानी माँग को पुनः दोहराया और कहा की आरक्षण हमारी प्रमुख मांग है। संजय निषाद ने कहा कि उनको उम्मीद है की बीजेपी सरकार उनकी आरक्षण की मांग पर खुले मन से विचार करेगी और निषादों को आरक्षण देने का काम करेगी।