
गोरखपुर; निषाद पार्टी अपना 8वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर गोरखपुर में खास इंतजाम कर रही है. निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद आज महंत दिग्विजयनाथ पार्क में विशाल जनसभा का आयोजन करेंगे. इस जनसभा में एनडीए के भी नेता शामिल होंगे.
जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम केशव, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री दयाशंकर सिंह, आशीष पटेल सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद रहेंगे.
दोपहर 1.30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसको लेकर निषाद पार्टी अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने खास इंतजाम किया है. उनके सांसद पुत्र प्रवीण निषाद ने जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए थे.
इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी जोश देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में निषाद समाज के साथ-साथ विभिन्न समाज के लोग बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे.









