मेरठ. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पश्चिमी यूपी को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सांसद वीके सिंह और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के ITS ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया।
135 किलोमीटर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के Intergrated Transport सिस्टम ट्रैफिक मॉनिटरिंग के लिए किया गया है। जिसे स्पिन की कंपनी SICE और इंडिया की van के जॉइंट वेंचर में बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट को जापान की JAIKa ने फण्ड किया है। इसीलिए इस कार्यक्रम में जापान के राजदूत सुजुकी संतोषी भी पहुँचे है।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से दिल्ली से लखनऊ की दूरी महेश 3 घंटे में तय करने के लिए कानपुर से लखनऊ तक के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी की है जिसका और 10 दिनों के भीतर भूमि पूजन किए जाने की तैयारी है यह घोषणा उन्होंने गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम के मंच से की है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि 2017 से पहले प्रदेश में नेशनल हाईवे 6000 किलोमीटर थे, जबकि 2021 में यह नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे की दूरी 12000 किलोमीटर से अधिक हो गई है।
टेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्या है खास
टेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में advance ट्रैफिक और टोल मैनेमेंट सिस्टम शामिल है। साथ ही एक्सप्रेस वे पर 24 घण्टे निगरानी रखा जा सकता है। इस सिस्टम के तहत 18 स्पीड डिटेक्शन कैमरे,143 ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम,28 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन कैमरा, इसके जरिये किसी दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर उसे कम करने की कोशिश की जाती है, ट्रैफिक जाम की रियल टाइम मॉनिटरिंग कर जाम खुलवाने और बिना रुके फॉस्टटैग के माध्यम से ट्रोल फी कलेक्शन की भी सुविधा हैं।