
Bihar Politics: सर्दी के मौसम में बिहार में नीतीश कुमार ने सियासी पारे को काफी ज्यादा गर्म कर दिया है. नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के कयास पर विपक्षी खेमे के कई नेताओं ने उनपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.नीतीश कुमार को पलटूराम सहित तमाम तरीके के टैग मिल रहे है. इसी राजनीतिक हलचल के बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नीतीश कुमार आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर NDA में शामिल हो सकते है.
और नीतीश, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के अपने प्लान को आगे बढ़ा सकते है.इसी में कांग्रेस के भी कुछ विधायक NDA का साथ देकर उनकी प्लानिंग को फुलप्रूव बनाने का काम कर सकते है. यहीं कारण है कि नीतीश कुमार ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रमों को टाल दिया है.
सूत्रों के मुताबिक 122 के जादुई आंकड़ों को पार करने के लिए एनडीए गठबंधन को कांग्रेस के 10 विधायकों का भी साथ मिल सकता है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.
चलिए अब आपको बिहार में सीटों का समीकरण भी बताते है…
अभी बिहार में बीजेपी के पास विधानसभा सीटों की बात करें तो 78 सीटें है.जबकि जेडीयू के पास 45 विधायक है. वहीं NDA की सहयोगी पार्टी, हम के पास 4 विधायक है,कुल मिलाकर देखा जाए तो ये आंकड़ा 127 होता है. और सीटों के इस खेल में थोड़ी भी हेरफेर होती है तो 10 कांग्रेस के विधायक हैं तो बीजेपी का काम बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.









