
वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अब अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है। राजनैतिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल पार्टियों के लिए काफी खास है। यही वजह है कि बीजेपी से लेकर तमाम पार्टियां पूर्वांचल के लिए अपनी खास रणनीति तैयार कर रही है। इन सबके बीच I.N.D.I.A गठबंध की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा माने जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का वाराणसी में 24 दिसंबर को जनसभा होनी थी, लेकिन एकाएक इस कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया। इस जनसभा के कैंसिल होने के पश्चात जेडीयू के मंत्री ने बीजेपी पर जनसभा स्थल जगतपुर इंटर कॉलेज प्रबंधन को धमकी दिए जाने और परमिशन न दिए जाने का आरोप लगाया। वही इस आरोप के बाद राजनैतिक गलियारे में हड़कंप मच गया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार के इस आरोप को झूठा करार दिया है।
स्कूल प्रबंधन पर जेडीयू के मंत्री ने लगाया था बुलडोजर चलवाने की धमकी देने का आरोप
वाराणसी में जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के जनसभा कैंसिल होने को लेकर मीडिया से बातचीत की और आरोप लगाया कि प्रशासन के दबाव में कॉलेज प्रबंधन ने स्थान नही दिया , कॉलेज प्रशासन को बुलडोजर का डर दिखाया गया, जिसके कारण नीतीश जी की ज जनसभा रद्द करनी पड़ा है। इसके पीछे जेडीयू के मंत्री ने बीजेपी को बताया और कहा कि बीजेपी सरकार में लोकतंत्र खतरे में है। ऐसे में जेडीयू पदाधिकारी वाराणसी में नीतीश कुमार के जनसभा के लिए नए स्थान को ढूंढ रहे है। जल्द ही नीतीश कुमार के जनसभा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
स्कूल प्रबंधन ने जेडीयू के मंत्री को बताया झूठा, अनुमति न देने के पीछे बताई वजह
नीतीश कुमार की रैली कैंसिल होने के पीछे स्कूल प्रबंधन से जब बात किया गया तो स्कूल प्रबंधन ने जेडीयू के मंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कॉलेज प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि बिहार के मंत्री श्रवण कुमार से न कोई मुलाकात हुई और ना ही कोई बात, उनके कार्यकता ने हमसे संपर्क किया था, लेकिन हमने उसी दिन उनसे मना कर दिया था। दरअसल विद्यालय में बाउंड्री और गेट का निर्माण हो रहा है , भीड़ की वजह से कोई हादसा हो सकता था। इसलिए कार्यकर्ता को तत्काल मना कर दिया गया था। विद्यालय प्रबंधन ने किसी दबाव में यह मना नही किया है।









