
Desk: आज तड़के सुबह नोएडा के सेक्टर 21 में बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई जिसमें दबने से 4 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. खबर लिखे जानें तक 4 मौतों की मौत की पुष्टी की जा चुकी है. वहीं मलबे में दबने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. दरअसल कई फीट लंबी बाउंड्री वॉल अचानक गिर पड़ी. पुलिस-प्रशासन के लोग रेस्क्यू में लगे हुए हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.
नोएडा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 20, 2022
➡नोएडा अथॉरिटी का भ्रष्टाचार 4 की मौत का कारण बना
➡नोएडा अथॉरिटी के भ्रष्टाचार की दीवार ढही,4 मरे
➡नोएडा अथॉरिटी जो दीवार बनवा रही थी वो गिरी
➡नोएडा अथॉरिटी और ठेकेदार की सांठगांठ खुली@noidapolice @CMOfficeUP @myogiadityanath @dmgbnagar @myogioffice pic.twitter.com/Vzj3pEq9Hr
दरअसल पूरा मामला सेक्टर 21 के जलवायु विहार का है जहां अचानक 15 फीट लंबी दीवार ढह गई. जिसके नीचे कई लोग दब गए. राहत बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन CEO रितु महेश्वरी मौके पर काफी देर तक नहीं पहुची. मीडिया मे खबर चलने के बाद वो मौके पर नजर आईं. नोएडा प्राधिकरण ने घटिया निर्माण कराया था जिस कारण ये दीवार अचानक ज़मीदोज हो गई जिसकी जद में आने से 4 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
नोएडा अथॉरिटी का भ्रष्टाचार 4 की मौत का जिम्मेदार
नोएडा अथॉरिटी का भ्रष्टाचार 4 की मौत का कारण आज बना. बेहद घटिया निर्माण के कारण के ये दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें दबने से 4 लोगों की मौत हो गई. नोएडा अथॉरिटी के भ्रष्टाचार की दीवार ढही है, जिसमें 4 लोग मरे है. ये दीवार नोएडा अथॉरिटी बनवा रहा था. दीवार का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट डढ़ा है. इस हादसे से नोएडा अथॉरिटी और ठेकेदार की सांठगांठ खुली है. मौके पर घटिया निर्माण के चलते अचानक दीवार गिरी. नोएडा अथॉरिटी में विकास कार्यों में कमीशनबाजी की पोल खुली है. पहले भी खुलासा हुआ था लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ है. नोएडा अथॉरिटी में भ्रष्टाचार का नाला बह रहा है.
सीएम नें दिए समुचित व्यवस्था के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने नोएडा में दीवार गिरने की दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 20, 2022
महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं।
इस हादसे में हुई चार लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ नें दुख व्यक्त किया है. नोएडा में दीवार गिरने की दुर्घटना से हुई जनहानि पर सीएम नें शोक व्यक्त किया है. सीएम नें वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं.








