
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 11 में गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक नितिन पांडे को साइबर ठगों ने भारी नुकसान पहुंचाया है। ठगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये की ठगी की। पीड़ित ने आज साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फेसबुक पर दोस्ती का झांसा
साइबर अपराधियों ने 25 जून को फेसबुक के माध्यम से नितिन पांडे को एक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो एक महिला सुश्री सुनैना शर्मा के नाम से थी। शुरुआत में सामान्य बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। महिला ने नितिन को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का सुझाव दिया और मोटे मुनाफे का वादा किया।
ऑनलाइन ट्रेडिंग फॉरेक्स प्लेटफॉर्म पर निवेश
महिला की बातों में आकर नितिन पांडे ने फाइनलटो नाम के ऑनलाइन ट्रेडिंग फॉरेक्स प्लेटफॉर्म पर खाता खोला और निवेश करना शुरू किया। महिला ने उसे अपने वॉलेट की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें हर सेशन में 15-20 प्रतिशत का हाई रिटर्न और प्रॉफिट दिखाई दे रहा था।
करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी
नितिन ने 4 जुलाई 2025 को 50 हजार रुपये से ट्रेडिंग शुरू की और धीरे-धीरे उधारी लेकर और लोन लेकर कुल 3 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि, जब नितिन ने अपनी बढ़ी हुई रकम (लगभग 7.90 करोड़ रुपये) को विड्रॉल करने की कोशिश की, तो वह पैसे नहीं निकाल पाए। इसके बाद महिला ने उन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों पर ब्लॉक कर दिया और गायब हो गई।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
नितिन को ठगी का एहसास होते ही उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नितिन पांडे की ग्रेटर नोएडा में गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है।









