नोएडा: झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा, 3 बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत…

नोएडा के सेक्टर 8 में तड़के सुबह 4 बजे एक घर में आग लग गई। इस दौरान वहां कमरे में 5 लोग सो रहे थे। जिसमें से 3 बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई..

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक हादसे की खबर ने सबको झकझोड़ कर रख दिया है। खबर है कि यहां नोएडा सेक्टर 8 में बुधवार यानी 31 जुलाई की सुबह-सुबह एक झुग्गी में आग लगने के चलते एक ही परिवार के पूरे 5 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय घर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। जिससे उनको आग लगने की भनक नहीं पड़ी और इस हादसे में घर में सो रही 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई तो वहीं उनके माता-पिता बुरी तरह झुलस गए हैं।

बिस्तर पर सो रहे थे बच्चे

दरअसल, पूरा मामला यूपी में नोएडा के सेक्टर 8 का है। जहां एक झुग्गीनुमा घर में तड़के सुबह 4 बजे आग लग गई। इस दौरान वहां कमरे में 5 लोग सो रहे थे। चूँकि ये आग सुबह-सुबह लगी थी इस कारण किसी को भी भागने का मौके नहीं मिला। मौके पर पहुँच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर जब काबू पाया तब पता चला कि बिस्तर पर सो रही 3 नाबालिग लड़कियां बुरी तरह झुलस गई थी। जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

माता-पिता भी आग में झुलसे

वहीं पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि 5 में बाकी बचे दो बच्चियों के माता-पिता थे। जिसमे पिता 60-70% तक जल गए हैं। हालांकि, मां को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। उनका इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

आग के स्पष्ट कारणों का नहीं चल सका है पता

बता दें, आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह के बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर आशंका जताई जा रही है कि चार्ज होने के लिए लगी रिक्शे के बैटरी की वजह से ये आग लगी होगी। फिलहाल, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

सीएम ने नोएडा अग्निकांड का लिया संज्ञान

इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए आग में झुलसे लोगों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button