उत्तर प्रदेश की नोएड पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ा खुलासा किया है। महंगी पार्टी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 1 महिला और दो पुरुष चोर शामिल हैं।
पुलिस को सामान बरामद
दरअसल, नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शातिर चोरों के गिरोह के सदस्यों में पति-पत्नी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 26 हजार रुपए की नकदी के साथ दुकानों और मकानों का ताला तोड़ने वाले औजार और ऑटो बरामद किया है।
चोरी के पैसे से महंगी शराब और पार्टी करते थे
पकड़े गए चोरों में सूरज और काजल पति-पत्नी हैं, जबकि तीसरा आरोपी कुलदीप उसका साथी है। इन चोरों के द्वारा शराब के ठेके को निशाना बनाया जाता था। शातिर चोरों को महंगी शराब और महंगी पार्टी करने का शौक चोरी के पैसों से पूरा करते हैं। इसके लिए इन चोरों के द्वारा अभी तक कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। चोरी की घटनाओं में आरोपी महिला काजल का अहम योगदान रहता था।