नोएडा : छात्रा के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला, रईसजादे करते रहे परेशान

पिछले काफी समय से छात्रा को रईसजादे परेशान करते थे.3 बिगड़ैल रईसजादे छात्रा को परेशान कर रहे थे. तीनों रईसजादे अश्लील शब्द बोलकर परेशान करते थे.

नोएडा- छात्रा के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हाई प्रोफाइल स्कूल में 11वीं की छात्रा के साथ मारपीट हुई.पिछले काफी समय से छात्रा को रईसजादे परेशान करते थे.3 बिगड़ैल रईसजादे छात्रा को परेशान कर रहे थे. तीनों रईसजादे अश्लील शब्द बोलकर परेशान करते थे.

छात्र की सीट के पीछे बैठकर अश्लील शब्द बोलते थे.क्लास से निकलने के बाद उसका पीछा करते थे.रईसजादों की करतूत से 3 दिन स्कूल छात्रा नहीं गई.शर्म, डर और लोक लाज की वजह से परिवार को नहीं बताया.अब पीड़ित छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत की थी. एक्शन न होने पर स्कूल के डायरेक्टर से भी शिकायत की.

उसके बावजूद प्रबंधन तंत्र ने कोई एक्शन नहीं लिया.छात्रा के दोबारा स्कूल जाने पर घटना को दोहराई गई. छात्रा के विरोध करने पर बिगड़ैल शहजादों ने पीटा. बिगड़ैल शहजादों ने छात्र को खुलेआम स्कूल कैंपस में पीटा. स्कूल की सीसीटीवी कैमरे में भी घटना कैद हुई.पीड़ित छात्रा और उसके परिवार को धमकी दी जा रही.

Related Articles

Back to top button