
लंबे इंतजार के बाद ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया। बुलंदियों को छूती इमारत चंद सेकेंडो मे जमींदोज हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि आखों के पलक झपकते नोएडा का बुर्ज खलीफा मुंह के बल गिर पडा। 32 मंजिला इमारत के गिरते ही चारो तरफ धुएं का गुब्बार उठ गया।
इतनी बड़ी इमारत के गिरते ही पूरा नोएडा धुएं के गुब्बार से पट गया। बिल्डिंग के जमीन में आते ही धूएं का ऐसा गुब्बार उठा की जहां तक देखो धुएं का गुब्बार ही नजर आ रहा है। बटन दबते ही सालों में खड़ी 32 मंजिला इमारत रेत के टीले की तरह धराशाई हो गई। 12 सेकेंड में कुछ धमाके हुए और नोएडा में तनकर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर्स के विसालकाय होने का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके गिरते ही धुएं के गुब्बार से पूरा नोएडा पट गया।
इस दौरान नोएडा एक्सप्रेसस वे बंद रहा। लोग जहां तहां रुके रहे। पूरे नोएडा सहित आस-पास के क्षेत्रों में लोग ध्वस्तीकरण को लेकर सतर्क रहे। आज दोपहर 2.30 बजे भ्रष्टाचार के दोनो टावरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया गया।