अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच पर लगातार संकट के बादल मंडरा रहा है। बारिश और अव्यवस्थाओं के चलते लगातार दो दिन मुकाबला रद्द करने के बाद अब तीसरे दिन भी इस पर बारिश का साया मंडराता नजर आ रहा है। खबर है कि बारिश के चलते आज का मैच भी रद्द हो सकता है।
टॉस तक नहीं हो पाया
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो कि 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना है। मगर बारिश के चलते पहले दिन का मैच धुल गया। यहां तक कि टॉस तक नहीं हो पाया था और दूसरे दिन भी मैदान सुख नहीं पाया।
प्राधिकरण की दिखी लापरवाही
बता दें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास मैदान को सुखाने के लिए किसी भी तरह के कोई ख़ास इंतजाम नहीं है, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मैदान की फजीहत हो रही है। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में इस तरह का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच पहली बार हो रहा है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी इस तरह के क्रिकेट मैच को आयोजित कराने का कोई अनुभव नहीं है।
तैयारियों और प्रबंधन से दोनों टीमे बेहद नाराज़
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के जिस इलाके में यह स्टेडियम स्थित है वहां पिछले 10 दिनों से भारी बारिश हो रही है। यही कारण था कि टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के कई अभ्यास सत्र भी रद्द कर दिए गए थे। स्टेडियम के इस खस्ता हाल को देखते हुए दोनों टीमें भी तैयारियों और प्रबंधन से बेहद नाराज़ बताए जा रहे हैं।