
डेस्क: लंबे इंतजार के बाद भ्रष्टाचार के ट्विन टावर ध्वस्त, ब्लास्ट होते ही ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, बिल्डर के भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज हुई.
नोएडा का ‘बुर्ज खलीफा’ मुंह के बल गिरा ट्विन टावर देश की पहली इतनी बड़ी इमारत है जिसे ध्वस्त किया गया. ध्वस्तीकरण से ठीक 15 मिनट पहले ब्लास्ट का सायरन बजा. काउंटडाउन शुरु हुए. इसके बाद जैसे ही बटन दबी, सालों में खड़ी हुई 32 मंजिला इमारत रेत के टीले की तरह धराशाई हो गई. 12 सेकेंड में कुछ धमाके हुए और नोएडा में तनकर खड़े सुपरटेक ट्विन टावर्स जमींदोज हो गए.
नोएडा
— भारत समाचार (@bstvlive) August 28, 2022
➡भ्रष्टाचार के ट्विन टावर ध्वस्त
➡ब्लास्ट होते ही ध्वस्त हुआ ट्विन टावर
➡बिल्डर के भ्रष्टाचार की इमारत जमींदोज
➡नोएडा का ‘बुर्ज खलीफा’ मुंह के बल गिरा।#NoidaTowerDemolition #Noida #NoidaTwinTowers pic.twitter.com/nTVYBXLLhK
ध्वस्तीकरण के कारण क्षेत्र में धूल का गुबार उठ गया जो कि करीब 4 किमी. तक फैला नजर आया. नोएडा प्रशासन नें आज वो सफलता हासिल की जिसकी परिकल्पना करना भी मुस्किल था. इमारत को करीब 3700 किलोग्राम विस्फोटक के उपयोग से विध्वंस किया गया. इतनें भारी मात्रा में पहली बार विस्फोटक उपयोग किया गया. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक के उपयोग से आस पास के क्षेत्रों में कंपन महसूस हुई है . हालांकि इस ब्लास्ट का असर किसी अन्य इमारत पर इसका असर नही हुआ.