Noida Twin Tower Demolition : ट्विन टावर को कनेक्ट करने वाली सभी रोड रहेंगे बंद, गूगल मैप में भी रहेगा रूट डाइवर्जन

नोएडा : उत्तर प्रदेश (Noida) अथॉरिटी के ट्विन टावर को गिराने की लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। RDX के जरिए महज 8 सेकेंड में इस टावर को उड़ाया जाएगा। डायवर्जन और एक्सप्रेस-वे का रूट प्लान भी पूरा कर लिया गया है। 28 अगस्त दोपहर 2:30 बजे इस टावर को गिराया जाना है। इस दौरान ट्विन टावर की कनेक्टिंग की सभी रोड होंगी बंद।

जिस दौरान टावर गिराया जायेगा उस दौरान ट्विन टावर की कनेक्टिंग की सभी रोड होंगी बंद रहेगी। गूगल मैप में भी 28 अगस्त को रुट डाइवर्जन रहेगा। करीब 1 घंटे तक बंद रहेगा नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे। एमरजेंसी रूट के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। पुलिस की तरफ से 28 को ट्रैफिक बुलेटिन होगा जारी किया जायेगा। एमरॉल्ड और ATS सोसायटी के लोगों के लिए 2 पार्किंग चिन्हित की गयी है।

बता दें कि विवादास्पद सुपरटेक ट्विन टावर्स को 28 अगस्त को विशेषज्ञों द्वारा गिराया जाएगा। ट्विन टावर को गिराने से पहले 5000 से अधिक निवासियों को सुबह 7:30 बजे तक परिसर खाली करना होगा। ये निवासी टावर गिरने के बाद अधिकारियों से सुरक्षा मंजूरी के बाद वापस आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सेक्टर 19 में विस्फोटकों की पहली खेप आ गई है। ट्विन टावर को गिराने में कुल 3,500 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल फैसला सुनाया था कि सुपरटेक ट्विन टावरों को ध्वस्त किया जाना है क्योंकि वे अवैध रूप से बनाए गए थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV