UPSC टॉपर इशिता किशोर ने बताया सफलता का मंत्र, बोलीं- ‘विफल होने पर रणनीति बदलें, ना हो निराश’

उन्होंने बताया कि कई बार तैयारी के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा की रणनीति में बदलाव करने पड़ते हैं. अगर किसी एक रणनीति का अनुसरण करने पर असफलता हांसिल होती हो तो उस रणनीति को बदल देना चाहिए.

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 के परिणामों की घोषणा की. जैसा कि पूर्वानुमानित था, इस परीक्षा में भी देश की बेटियों ने परचम लहराया. टॉप-5 में 4 स्थान पर लड़कियां रहीं. यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर ने टॉप किया और पहले स्थान पर रहीं. इशिता किशोर के पिता भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं.

भारत समाचार से बातचीत में इशिता ने बताया कि पिता के फौज वाली पृष्ठभूमि का उनकी सफलता में बड़ा योगदान है. इससे उनके जीवन में अनुशासन आया और नियमित पढ़ाई से उन्होंने सफलता के इस मुकाम को हांसिल किया है. उन्होंने बताया कि कई बार तैयारी के दौरान संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा की रणनीति में बदलाव करने पड़ते हैं. अगर किसी एक रणनीति का अनुसरण करने पर असफलता हांसिल होती हो तो उस रणनीति को बदल देना चाहिए.

इसके अलावा, अनुशासन, दृढ संकल्प, लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और सही दिशा में सकारात्मक प्रयास ही इस प्रतिष्ठित परीक्षा के व्यूह को तोड़ने का एकमात्र सूत्र है. इशिता किशोर ने ये भी बताया कि इससे सफलता के पीछ उन्हें कई बार विफलताओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना प्रयास पूरी मेहनत के साथ जारी रखा, तैयारी की रणनीति में बदलाव किया और फिर पढ़ाई में जुट गईं.

Related Articles

Back to top button