पिकनिक स्पॉट बना नोएडा का ट्विन टॉवर, लोगों का लगा जमावड़ा

नोएडा स्थित ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वाटरफॉल इम्प्लोजन तकनीक से टावरों को 15 सेकेंड से भी कम समय में नीचे लाया जाएगा. विस्फोटक विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में एमराल्ड ट्विन टॉवर में विस्फोट लगाने का काम 10 दिन में पूरा हुआ है

नोएडा स्थित ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वाटरफॉल इम्प्लोजन तकनीक से टावरों को 15 सेकेंड से भी कम समय में नीचे लाया जाएगा. विस्फोटक विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में एमराल्ड ट्विन टॉवर में विस्फोट लगाने का काम 10 दिन में पूरा हुआ है. आज दोपाहर 2.30 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों टावरों का ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा.

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावरों के अदालत द्वारा अनिवार्य विस्फोट की उलटी गिनती शुरू हो गई। विस्फोट से पहले ट्वीन टावर के पास लोगों जमावड़ा लगा दिखा। नोएडा के अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के कई निवासी ट्विन टावरों के साथ तस्वीरें, वीडियो और सेल्फी लेने के लिए साइट पर एकत्र हुए। लोग इस टावर को देखनें और इसको अपने कैमरे में कैद करने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन भी अपनी तरफ से पुरी तरीके से मुस्तैद दिख रही है। टावर के पास जाने से लोगों को प्रशासन ने रोक रखा है. इसके बाद भी लोग दूर से टावर को अपने कैमरें में कैद करनें को आतुर नजर आ रहे है।

नोएडा में ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वाटरफॉल इम्प्लोजन तकनीक से टावरों को 15 सेकेंड से भी कम समय में नीचे लाया जाएगा। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ट्विन टावर भारत में अब तक का सबसे ऊंचा ढांचा होगा जिसे तोड़ा जाना है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोनों टावरों को सुरक्षित तरीके से गिराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Related Articles

Back to top button