मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही से 5 घंटे पूछताछ, कई अन्य कलाकार रडार पर

माना जा रहा है कि EOW टीम चार अन्य एक्ट्रेसेस से भी पूछताछ कर सकती है, जिन एक्ट्रेस से पूछताछ की जा सकती है उनमें निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम शामिल है.

Desk: मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में नोरा फतेही, पिंकी ईरानी से पूछताछ आज पूछताछ की गई है. एक्ट्रेस नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से पुछताछ की गई है. आज नोरा फतेफी और पिंकी ईरानी से EOW नें आज पूछताछ की गई. आज तकरीबन 5 घंटो तक दोनो एक्ट्रेस से पूछताछ की गई. वही इस मामले में बुधवार को EOW ने जैकलीन से 8 घंटे की पूछताछ की थी.

माना जा रहा है कि EOW टीम चार अन्य एक्ट्रेसेस से भी पूछताछ कर सकती है, जिन एक्ट्रेस से पूछताछ की जा सकती है उनमें निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल के नाम शामिल है. इन सभी नें तिहाड़ जेल में सुकेश से मुलाकात की थी. दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. EOW नें नोरा को इस मामले मे समन जारी किया था जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दे कि इस मामले में जैकलीन से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. बतादें कि चाहत खन्ना और सुकेश चंद्रशेखर की मुलाकात 2018 में हुई थी. ईडी के मुताबिक तब सुकेश ने खुद को जयललिता का रिश्तेदार बताया था. सुकेश ने चाहत खन्ना को भी दो लाख रूपए कैश और वर्साचे की घड़ी दी थी. नोरा अभी तक मामले में आरोपी नहीं है.

Related Articles

Back to top button