
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीज़न की सभी पैसेंजर कोचों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इस परियोजना के तहत कुल 895 LHB कोच और 887 ICF कोच निगरानी के दायरे में आएंगे।
सूत्रों के अनुसार, चुनी गई प्रीमियम ट्रेनों जैसे प्रयागराज एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस में AI-सक्षम कैमरे लगाए जाएंगे, जो यात्रियों की गतिविधियों पर उन्नत स्तर की ट्रैकिंग करेंगे। पहले चरण में प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस, सुबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस, सुबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस और सुबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल में कैमरे लगेंगे।
प्रत्येक AC कोच (फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और चेयर कार) में चार कैमरे होंगे, जबकि जनरल कंपार्टमेंट, SLR कोच और पैंट्री कार में छह कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे 100 kmph से अधिक गति और कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड कर सकेंगे। कैमरे मुख्य रूप से प्रवेश द्वार और कोरिडोर में लगाए जाएंगे, ताकि यात्री गतिविधियों की पूरी निगरानी हो सके।
निगरानी NCR मुख्यालय और डिवीज़नल रेलवे मैनेजर (DRM) कार्यालयों में की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि लोकोमोटिव कैबिन तक निगरानी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, “यह पहल यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अवैध गतिविधियों के लिए रोकथाम का काम करेगी और जांच तथा निगरानी में मददगार होगी।”
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य यात्रियों का आत्मविश्वास बढ़ाना और सुरक्षा मानकों को सुधारना है। कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।









