
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मार्च के महीने में ही मई और जून का अहसास हो रहा है, आलम ये है कि सुबह से ही पारा उच्च स्तर पर जाने को बेताब दिख रहा है. मार्च में ही तापमान अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. सुबह से ही तेज धूप निकलने से पारा बढ़ने लग रहा है बढ़ते पारे के कारण लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मार्च के महीने में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तपमान की बढ़त तोड़ते हुए नज़र आ रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि इस बार गर्मी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वही वाराणसी में तापमान में बेतहाशा बढ़ोत्तरी दर्ज़ की जा रही है, जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 40 से 42 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जायेगा.
बता दें की मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले 10 दिनों तक गर्मी से निजात मिलने की संभावना नज़र नहीं आ रहे है.मौसम विभाग का कहना है कि जो गर्मी अप्रैल के मध्य में होनी चाहिए उसका अहसास इस बार मार्च में ही हो रहा है ऐसा कम बारिश के कारण हुआ है.