उत्तर कोरिया के तानाशाह ने फिर दिखायी तानाशाही, किया एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

। मंगलवार को जापान के ऊपर से मिसाइल परीक्षण करने के बाद उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जों उन ने एक बार फिर अपने पड़ोसी देशों को आंख दिखायी। मंगलवार को जापान के ऊपर से मिसाइल परीक्षण करने के बाद उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने सेना के हवाले से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की पुष्टी करी।

दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा एजेंसियों ने तुरन्त इस घटना को संज्ञान में लेते हुये उचित कदम उठाये। योनहाप न्यूज एजेंसी को दिये बयान में जेसीएस ने कहा कि हमारी निगरानी और सतर्कता को मजबूत करते हुए, हमारी सेना संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग में पूर्ण रूप से तैयार और सतर्कता बनाए हुए है। दक्षिण कोरिया की रक्षा प्रणाली जेसीएस ने इस घटना पर ज्यादा जानकारी ना देते हुये सिर्फ बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की पुष्टी की। ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बयान जारी करते हुये कहा कि प्योंगयांग के समसोक क्षेत्र से मिसाइल दागी गयी हैं। मिसाइल लॉन्च का समय सुबह 6:01 से 6:23 के बीच का बताया जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार को उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। वह मिसाइल जापान के ऊपर से गुजर कर समुद्र में जा गिरी थी। जिसके बाद जापान सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में लिए ‘जे -अलर्ट’ जारी कर ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिये बाधित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button
Live TV