11 जुलाई को लॉन्च हो रहा Nothing Phone 2, परफॉरमेंस में होगा बड़ा इज़ाफ़ा।

इस फ़ोन का डिज़ाइन पिछले फ़ोन से काफी हद तक मिलता जुलता है, फ़ोन 2 में आपको एक पावरफुल प्रोसेसर मिलता है इसमें Snapdragon 8+ gen 1 का इस्तेमाल किया गया है जो की एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है

टेक डेस्क: लंदन (यूनाइटेड किंगडम) की स्मार्टफोन कंपनी अपने नवीनतम फ़ोन Nothing Phone 2 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, Nothing ने भी अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल की तरह साल दर साल नया फ़ोन लॉन्च करने की पॉलिसी को अपनाया है, ठीक एक साल पहले Nothing ने अपना पहला Phone 1 लॉन्च किया था. Phone 1 से Nothing को टेक बाज़ार में अपनी एक अलग पहचान मिली थी।

अपने ट्रांसपेरेंट और Glyph lights डिज़ाइन के चलते Nothing Phone 1 का काफी प्रचार हुआ था और युवाओं में यह फ़ोन बड़ा ही प्रचलित हुआ था। अब इसकी नयी जेनेरशन कल यानी 11 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है, यह फ़ोन भी flipkart एक्सक्लूसिव होगा यानी आप इसे सिर्फ flipkart पर ही खरीद सकेंगे इस फ़ोन की प्री बुकिंग्स भी शुरू हैं।

इस फ़ोन का डिज़ाइन पिछले फ़ोन से काफी हद तक मिलता जुलता है, फ़ोन 2 में आपको एक पावरफुल प्रोसेसर मिलता है इसमें Snapdragon 8+ gen 1 का इस्तेमाल किया गया है जो की एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है जिससे इस फ़ोन की परफॉरमेंस में इज़ाफ़ा होगा, साथ ही साथ इसके कैमरा सेटअप पर भी काम किया गया है अब यह फ़ोन और बेहतर लो लाइट फ़ोटो ले सकेगा।

हार्डवेयर में भी कुछ बदलाव किये गएँ हैं, इस बार Phone 2 में 4700 Mah की बैटरी और 45W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। साथ ही साथ इसमें आपको नया OS 2.0 भी देखने को मिलेगा, इसकी कीमत में भी 30 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है अनुमान लगाया जा रहा है इसकी कीमत 40,000 रूपए हो सकती है।

Related Articles

Back to top button