भारतीय राजदूतों को दिया नोटिस, रूस से की तुलना भारत और कनाडा के संबंधों में लगातार बढ़ रही खटास

खालिस्तान के मुद्दे पर भारतीय विदेश नीति कनाडा के मामले में फीकी पड़ जा रही है। मंत्री मेलानी जोली ने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसे किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी

खालिस्तान के मुद्दे पर भारतीय विदेश नीति कनाडा के मामले में फीकी पड़ जा रही है। बता दें कि बीते दिन कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसे किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी जो वियना संधि का उल्लंघन करे या कनाडाई नागरिकों के जीवन को खतरे में डाले। सोमवार को भारत ने छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और ये भी घोषणा की कि वो कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है।

रूस से कर डाली तुलना

मोंट्रियल में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री मेलानी जोली ने रूस से की भारत की तुलना’ भारत की तुलना रूस से करते हुए कहा कि ‘हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा। कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता। हमने यूरोप में कहीं और ऐसा देखा है। रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर दृढ़ रहना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button