कानपुर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान थाना बर्रा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को देखा.
संदिग्धों को देखकर पुलिस ने उनकी बाइक रुकवाई. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों संदिग्ध युवकों की बाइक चोरी की है. इसके बाद कानपुर की बर्रा पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने 6 बाइकों की चोरी की बात कबूल कर ली.
कार्रवाई के इसी क्रम में थाना पुलिस ने दोनों बाइक चोरों की निशानदेही पर 6 चोरी की बाइको को बरामद कर लिया.अमन बाजपेई और अमन झा नाम के दोनों युवकों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने 5 बाइक अपने परिचितों को सस्ते में बेंच दी थी और एक चोरी की बाइक वो खुद चला रहे थे.
वहीं डीसीपी साउथ ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही और लगातार बाइक चोरो से और भी पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर यह जानना चाहती है कि कही इनके गैंग में और दूसरे बाइक चोर तो नही है.