अब सिंगर AP Dhillon के घर के बाहर हुई फायरिंग, शूटर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

किसी अभिनेता पर किसी सेलेब पर हमला होना कुछ नया नहीं है। दुनिया भर में ऐसा होता रहता है।

किसी अभिनेता पर किसी सेलेब पर हमला होना कुछ नया नहीं है। दुनिया भर में ऐसा होता रहता है। लेकिन भारत में ये नया ही है। ऐसा भारत में कम ही देखने को मिलता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा भारत में भी होने लेगा है। फिर चाहे बात कर लें सिद्धू मूसेवाला की या फिर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी। इसी कड़ी में अब एक नाम और भी जुड़ने वाला है और वो है AP Dhillon का।

दरअसल, बात ये है कि भारतीय सिंगर AP dhillon पर कनाडा के वैंकूवर में फायरिंग का मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग में हाथ रोहित गडारा का है जो Lawrence Bishnoi गैंग का ही सदस्य है। इस मामले में जो गौर करने वाली बात है वो ये कि आरोपी फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया।

जिसमें उसने सीधे तौर पर ये बात कबूल करते हुए कहा कि “राम राम जी सारे भाइयों को, एक सितंबर की रात कनाडा में 2 जगह पर फायरिंग हुई है, विक्टोरिया आइलैंड (बीसी) और वुडब्रिज टोरंटो” दोनों की जिम्मेवारी मैं रोहित गडारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं। गौरतलब है कि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पहले धमकी भी मिल चुकी है और ऐसी ही वारदात को अंजाम भी दिया जा चुका है।

कुछ समय पहले मुंबई में उनके घर के बाहर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। इस घटना की जिम्मदारी भी फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली थी। बाद में सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा एजेंसियों ने एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग की पुष्टि नहीं की थी। फिलहाल के लिए कनाडा पुलिस ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button