
यदि आप अभी तक व्हाट्सएप के जरिये कोई मैसेज भेजते थे या काल करते थे तो अब आप टेलीकम्यूनिकेशन के नए नियमों के अनुसार फ्री में कॉल नहीं कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने अब लोगों की राय जानने के लिए एक मसौदा जारी किया हैं। जिसके अंतर्गत व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए कॉल और मैसेज भेजने को भी टेलीकॉम सर्विस माना जाएगा। और इसके लिए अब इन कंपनियों को भी लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

सरकार के द्वारा इस बारे में तब सोंचा गया जब देश की कई टेलीकॉम कंपनियों ने इस बात की शिकायत की हैं। टेलीकॉम कंपनियों का कहना हैं कि फेसबुक और व्हाट्सएप्प की कालिंग और मैसेजिंग सर्विस की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा हैं। जिसेक अंतर्गत सर्कार ने लोगों से इस पर उनकी राय मांगी हैं। 20 अक्टूबर तक आप इस मसौदे पर अपनी राय दे सकते हैं।
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की लोगों की राय के बाद इसे संसद में पेश किया जायेगा। आगे कहा की साइबर क्राइम को रोकने के लिए उनकी सजा को बढ़ाया जायेगा। क्योंकि साइबर क्राइम की वजह से देश के कई हिस्से बदनाम हो गए हैं।









