बहराइच के बाद कानपुर में भेड़िये का आतंक, डर के साये में जी रहे गांव वाले

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही भेड़िया को पकड़ा जायेगा। लेकिन अभी तक पकड़ने के इंतजाम नहीं किये।

सूबे के बहराइच जिले के बाद कानपुर में भेड़िये के आतंक की खबर सामने आई है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। दरअसल, जिले के नरवल तहसील में 1 दिन पहले मासूम बच्चे समेत 3 लोगो पर हमला करके घायल कर दिया। ऐसे में अब सुरक्षा के लिहाज से गांव वाले समूह बनाकर घर से बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को भी एक बुजुर्ग पर भेड़िया ने हमला कर दिया है।

एक दिन पहले तीन लोगों पर किया हमला

दरअसल, पूरा मामला कानपुर जिले के नरवल तहसील के सुमेरूआ गांव का है। जहां एक दिन पहले खेतों में काम कर रहे बुजुर्ग, एक बच्चे और एक युवक पर भेड़िया ने हमला कर दिया था। जिसकी वजह से बच्चा और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिन्हें इलाज के बाद घर लाया गया। वहीं शोर सुनगर आसपास के ग्रामीण हल्ला मचाते हुए दौड़े तो भेड़िया भाग निकला।

पकड़ने के नहीं किए गए पुख्ता इंतजाम

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही भेड़िया को पकड़ा जायेगा। लेकिन अभी तक पकड़ने के इंतजाम नहीं किये और न ही जाल तक बिछाया गया। ऐसे में ग्रामीणों में भेड़िये को लेकर दहशत बनी हुई है। बच्चे घर से बाहर नहीं जा रहे है। अब ग्रामीण खेतो में समूह बनाकर काम करने जा रहे है।

Related Articles

Back to top button