
महराजगंज – वक्फ संशोधन बिल को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह संस्थान अब तक लूट का अड्डा बना हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
“वक्फ बोर्ड के नाम पर होती थी लूट” – योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने साफ शब्दों में कहा कि अब राज्य में वक्फ की जमीनों पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड के नाम पर वर्षों से लूट चल रही थी, अब इस लूट पर विराम लगेगा।”
विवादित जमीनों पर होंगे जनकल्याण के कार्य
सीएम योगी ने ऐलान किया कि जिन जमीनों पर वक्फ का अवैध कब्जा है, वहां अब गरीबों के लिए आवास और बच्चों के लिए स्कूल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ की अवैध संपत्तियों पर जनहित के कार्य होंगे।
“वक्फ से किसी का भला नहीं हुआ” – सीएम योगी
सीएम ने तीखे शब्दों में कहा कि अब वक्फ के नाम पर कोई मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक वक्फ से समाज का कोई भला नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी।
मुख्यमंत्री के इन बयानों को वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में कड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।