
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक न्यूज़ चैनल के ‘Rising Bharat Summit’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस खास लम्हे को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद किया।
नुसरत ने लिखा, “सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का यह मौका मेरे लिए जीवन भर की याद बन गया। इजरायल में हालिया संघर्ष के दौरान भारत सरकार द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से उनका आभार व्यक्त करना चाहती थी।”
गुजराती में उन्होंने लिखा, “આપનો આ મુલાકાત બદલ ખુબ ખુબ આભાર… મારી માટે આ જીંદગી ભર ની યાદગાર ક્ષણ રહેશે।”
इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नुसरत folded hands से पीएम मोदी का अभिवादन करती नजर आ रही हैं। पीएम मोदी ने भावुक लहजे में कहा, “बहुत संकट था आपके लिए… अच्छा हुआ आपने तुरंत मैसेज कर दिया।” जिस पर नुसरत ने जवाब दिया, “दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।”
गौरतलब है कि 2023 में नुसरत इजरायल के Haifa International Film Festival में भाग लेने गई थीं, जब वहां युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। भारत सरकार के रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया।
समिट के दौरान नुसरत ने कहा, “ऐसी स्थिति के लिए कोई तैयार नहीं होता। 12 घंटे में मैंने जाना कि बेबस होना क्या होता है। उस वक्त लगा था कि शायद अब अपने परिवार और दोस्तों को कभी नहीं देख पाऊंगी।”
अंत में उन्होंने भारत सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा, “आपके प्रयासों से हम सबकी सुरक्षित वापसी संभव हुई, इसके लिए जीवन भर आभारी रहूंगी।”









