
OBC आरक्षण को लेकर सियासी गलियारों में माहौल गरम है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर पिछड़ा आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहा है, वहीं सरकार के मंत्री भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर सपा पर निशाना साधा.
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि सबको पता है कि OBC आरक्षण को लेकर याचिका करने वाला किस पार्टी से है. हाइकोर्ट में याचिका करने वालों में एक विपक्ष का MLA शामिल है. उन्होंने सपा पर निजी स्वार्थों के चलते याचिका डालने का आरोप लगाया.
नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट की कुछ बातों से हम सहमत नहीं हैं. हमने कोर्ट का फैसला मानते हुए आयोग बना दिया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से हमने कुछ चीजों पर रिलीफ मांगा है. ओबीसी आरक्षण के बिना हम चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं.
एके शर्मा ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा सपा के मुखिया की सोच परिवारवादी है तो विधायक की भी सोच परिवारवादी ही होगी. उन्होंने कहा कि सपा ने निजी स्वार्थों के चलते हाइकोर्ट में याचिका डाली थी. हम ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने के पक्ष में नहीं हैं.









