
हल्द्वानी में जिला प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने वाला है। शहर के हालात ऐसे हैं कि फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है और दुकानदार सड़कों पर अपनी दुकान लगा रहे हैं।
स्थाई दुकान होने के बावजूद अपनी दुकानों को आगे बढ़ा कर सड़कों तक पहुंचाने वाले दुकानदारों की भी खैर नहीं। साथ ही फुटपाथ पर भी किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा ।
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जल्द नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान के ड्राइव शुरू करने वाला है, लिहाजा उन्होंने पहले ही लोगों से अपील कर दी है कि फुटपाथ को कब्जा ना करें फुटपाथ पर दुकान ना लगाएं जो दुकानदार अपनी दुकान को अपनी सीमा से बाहर सड़क पर तक सामान रखते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- दिनेश पाण्डेय









